गुलाम वंश 

कुतुबुद्दीन ऐबक 

1206 से 1210


  • ईस्वी यह गुलाम वंश का भारत में पहला सुल्तान था ।

  • ऐबक एक तुर्की शब्द है जिसका मतलब है "चंद्रमा का देवता"।

  •  गुलाम वंश को यामिनी व इल्बरी वंश के नाम से भी जाना जाता है।


  •  कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गौरी का गुलाम था जो उसके मरने के बाद स्वयं दिल्ली का सुल्तान बना था। 

  • इसे लाखबख्श भी कहा जाता था।

  •  इसकी राजधानी लाहौर थी।

  •  इसने अपने दरबार में हसन निजामी को संरक्षण प्रदान किया था।


  •  कुतुब मीनार की पहली मंजिल ऐबक ने बनवाई थी और उसका शेष भाग इल्तुतमिश ने पूरा करवाया था।

  •  कुतुबमीनार का निर्माण प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की समृति में करवाया गया था।

  •  सन 1210 में चौगान (पोलो) खेलते हुए घोड़े से गिरकर ऐबक की मृत्यु हो गई थी।